उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से तमाम तरह की अटकलें चल रही है। इन चर्चाओं ने तब और तूल पकड़ लिया जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। केशव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की है। इसी बीच केशव ने सरकार और संगठन को लेकर एक बार फिर पोस्ट कर दिया है।
जिसके बाद अखिलेश यादव के बीजेपी को लेकर दिए गए बयान के बाद यूपी का राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस घटनाक्रम के बीच सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है।
इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। सीएम योगी और राज्यपाल की मुलाकात को लेकर सीएम ऑफिस ने पोस्ट किया है। सीएम ऑफिस की ओर से पोस्ट के जरिये बताया गया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक 'छह स्वर्णिम पृष्ठ' भेंट की है।