सिपाही पम्मी सुसाइड केस में सिपाही की प्रेमिका प्राची और सहेली सोनिया को जेल भेजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

सिपाही पम्मी सुसाइड केस में सिपाही की प्रेमिका प्राची और सहेली सोनिया को जेल भेजा


ग़ाज़ियाबाद : (मानवी मीडिया)  सिपाही पम्मी सुसाइड केस में पुलिस ने सिपाही की प्रेमिका प्राची और सहेली सोनिया को अरेस्ट करके जेल भेजा है। सिपाही ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो में GF और उसकी सहेली सहित 3 लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। आरोप था की यह लोग उससे रिलेशन के नाम पर 6 लाख ₹ वसूल चुके है। अब भी ब्लैक मैलिंग की जा रही है। जिससे परेशान होकर वह जान दे रहा है।

Post Top Ad