लखनऊ : (मानवी मीडिया) सोमवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने पाकिस्तान का जमकर विरोध किया। मौलाना ने पाकिस्तान में शिया समुदाय के लोगों की हत्या को लेकर विरोध जताया और भारत सरकार से पाकिस्तान पर दबाव डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लामी नहीं आतंकवादी देश है। अगर पाकिस्तान पर भारत ने दबाव नहीं बनाया तो हजारों शिया मुसलमान वहां मारे जाएंगे।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान के पारा चुनार में बड़ी संख्या में खुले आम शिया समुदाय के लोगों की हत्या की जा रही है। इसका बहुत अफसोस है। लेकिन पाकिस्तान सरकार को उनकी सुरक्षा का बिल्कुल ही खयाल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करते हैं कि पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करे।
पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर प्रदर्शन करने की कही बातहिंदुस्तान के लोगों से विशेष कर शिया समुदाय से मौलाना यासूब अब्बास ने अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालाय को ईमेल के माध्यम से विरोध जताकर पाकिस्तान के शिया समुदाय के लोगों की सुरक्षा की मांग करें। मौलाना ने कहा कि भारत सरकार जिस तरीके से अपने देश में लोगों को शेल्टर देने की बात कर रही है
हमारी यह मांग है कि शिया समुदाय अल्पसंख्यक में अल्पसंख्यक है उनके लिए विक्टोरियन ग्राउंड के दरवाजे खोल दिए जाएं। मौलाना ने कहा कि हम दिल्ली के मुसलमानों से अपील करते हैं कि दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर विरोध प्रदर्शन करके दबाव बनाएं। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान अपने को इस्लामी देश कहता है, मगर यह इस्लामी नहीं आतंकवादी देश है जहां इंसानियत की हत्या की जा रही है।