नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आज लोकसभा में आरोप लगाया कि हालिया चुनावों के दौरान और उससे कुछ समय पहले तक सत्ता पक्ष द्वारा उनका चीरहरण हो रहा था लेकिन जनता उनके लिए कृष्ण बन गई। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी के भाषण के बाद संबोधन देने खड़ी हुईं टीएमसी सांसद ने कहा, “मुझे इस सदन में बोलने नहीं दिया गया लेकिन मुझे बैठाने के चक्कर में सत्ताधारी भाजपा के 63 सांसदों को जनता ने घरों में स्थाई रूप से बैठा दिया और देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।”
मोइत्रा ने आगे कहा, “द्रौपदी की तरह मेरा चीरहरण हो रहा था लेकिन जनता मेरे लिए कृष्ण बन गई।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के साथ अपने भाषण की शुरुआत करने वाली मोइत्रा ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री सर मैं आपसे विनती करती हूं कि आप यहां एक घंटे से हैं मेरी बात भी सुनते हुए जाइए… डरिए मत, आप मेरे क्षेत्र में दो बार आए आज तो सुनते जाइए सर।”