➡️ लखनऊ ।उप जिलाधिकारी श्रावस्ती हुए निलंबित उत्तर प्रदेश कैडर के पीसीएस अधिकारी हैं ।
इन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की रिपोर्ट को मनमाने ढंग से भेजना*
एक ही प्रकरण में दो प्रकार की रिपोर्ट लगाना दोनों रिपोर्टों का एक दूसरे से विरोधाभाषी होना
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार अब तक 5 उपजिलाधिकारीयो पर हो चुकी है कार्रवाई,लेकिन कुछ अधिकारी अभी भी योगी सरकार की नीतियों के अनुसार काम नही कर रहे है जिसके चलते सरकार और शासन को लगातार सख्ती करनी पड रही है
➡️दिल्ली-माइक्रो सॉफ्ट का सरवर ठप,सर्वर डाउन होने की वजह से लखनऊ कानपुर एयरपोर्ट पर विमान संचालन पर पड़ा असर, लखनऊ से कई फ्लाइट व कानपुर दिल्ली, कानपुर मुम्बई की फ्लाइट विलंब से।
➡️लखनऊ - राजधानी के प्रमुख चौराहों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति मिलेगी, DSWO सुनीता सिंह नेतृत्व में कल से चलेगा अभियान, चिन्हित कर अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति से मिलेगी मुक्ति, भिक्षावृत्ति के बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर दी जाएगी शिक्षा, भिक्षावृत्ति करने वाले पुरुष,महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण के बाद मिलेगा रोजगार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने दी
➡️लखनऊ - लखनऊ एयरपोर्ट पर बोर्डिंग प्रक्रिया प्रभावित, एयरपोर्ट पर यात्रियों की मैनुअल बोर्डिंग की जा रही,
मैनुअल बोर्डिंग के चलते लग रहा है काफी समय, यात्रियों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से हो रही परेशानी, एयरलाइंस कंपनियां मैनुअली कर रही है बोर्डिंग, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, एयरपोर्ट प्रशासन का यात्रियों को संयम रखने का आग्रह
➡️लखनऊ - मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना सूफियान निज़ामी का बयान, कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए आदेश पर बोले मौलाना, मजहब से इसका कोई संबंध नहीं है- मौलाना सूफियान, ये देश गंगा जमुनी तहजीब की पहचान वाला है-सूफियान, बिना भेदभाव के लोग एक दूसरे के पर्व में आते हैं-सूफियान, इस तरीके की बातें करना सही नहीं है -सूफियान
➡️सीतापुर - बारिश के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी, जलभराव होने से मरीजों को हो रही दिक्कत, पानी निकासी की व्यवस्था न होने से परिसर में भरा पानी, लहरपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का मामला
➡️मैनपुरी - दबंगों के आतंक से परेशान परिवार पहुंचा SP दफ़्तर, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर SP से लगाई न्याय की गुहार, पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, दबंग पीड़ित परिवार की जमीन पर करना चाहता है कब्जा, थाना विछवां क्षेत्र के गांव जसरऊ का मामला
➡️प्रतापगढ़ - गैंगस्टर बृजेंद्र6 यादव को पुलिस ने पकड़ा, लूट-डकैती समेत कई अपराध में रहा है शामिल, पकड़े गए बृजेन्द्र यादव पर 12 मुकदमे दर्ज, पांडेय का पुरवा में डिलीवरीवैन से की थी लूट, तमंचा, कारतूस, बाइक और लूट के रूपए बरामद, महेशगंज पुलिस ने मछेहा रोड के पुलिया से पकड़ा
➡️बस्ती - जीरो टॉलरेंस नीति से खिलवाड़ JE को पड़ा भारी, 20 हजार रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE अरेस्ट, बस्ती एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, राम उजागिर मौर्या की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार, एक किलोवॉट कनेक्शन पर 20 हजार रिश्वत ली थी, गौर विद्युत उपकेंद्र बेलहिया पर तैनात थे वेद प्रकाश
➡️अयोध्या - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, अयोध्या के विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार- अजय, गुजरात की कंपनियों को सारे काम दिए गए- अजय, मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास खुद आरोप लगा रहे- अजय, अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना चुकी है - अजय राय, गुजराती कंपनियां यहां डेरा डालकर लूट रहीं - अजय राय, कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी - अजय राय, BJP में आपस में ही झगड़े हो रहे, ये जाने वाले हैं- अजय
➡️वाराणसी - बाबा श्री काशी विश्वनाथ के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने श्रद्धालुओं से की ठगी, रुद्राभिषेक, दर्शन,आरती के नाम पर 10 लाख की ठगी, मंदिर न्यास के सीईओ ने की पुलिस से शिकायत, डीसीपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के दिए निर्देश, मंदिर के नाम पर फर्जी बेवसाइट पर पेमेंट न करने की अपील
➡️रायबरेली - खेत जा रहे किसान पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, मारपीट व छिनैती का पीड़ित किसान ने लगाया आरोप, 4 दबंगों पर मारपीट व छिनैती का लगाया गंभीर आरोप, पीड़ित के शरीर पर कई जगह है चोट के निशान, बछरावां क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा मजरे पस्तौर गांव की घटना
➡️रायबरेली - गैर प्रांत के लोगों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने मामला, बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने प्रशासन पर लगाए आरोप, दोषियों पर की जाए सख्त से सख्त कार्रवाई- अनीता, संरक्षण देने वाले लोगों पर भी की जाए कार्रवाई- अनीता, अनीता ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, ATS की टीम भी पूरे मामले में कर रही जांच पड़ताल
➡️बरेली - मछली पकड़ने गया 7 साल का बच्चा नदी में डूबा, पिता के साथ नकटिया नदी में पकड़ने गया था मछली, सूचना पर एनडीआरएफ टीम ने चलाया सर्च अभियान, बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड के नकटिया नदी की घटना
➡️बरेली - बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, ट्यूबवेल में नहा रहे किशोरों पर गिरा बिजली का तार, दो किशोरों की करंट लगने से मौके पर हुई मौत, एक किशोर बुरी तरीके से झुलसा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के 12 पत्थर की घटना
➡️बरेली - एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को किया गिरफ्तार, 50 हाजर की रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज को पकड़ा, जानलेवा हमले में नाम निकालने के नाम पर मांगे थे रुपए, एंटी करप्शन ने करगैना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र को पकड़ा, कोतवाली में एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराया मुकदमा, सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना चौकी पर तैनात था दरोगा
➡️बहराइच - डीजे पर गाना बजाने को लेकर दलित परिवार की पिटाई, पुलिस के सिपाहियों के सामने मारपीट करने का आरोप, बहु भोज को लेकर घर में डीजे पर बज रहा था गाना, थाना विश्वेश्वरगंज इलाके के अमराई गांव का मामला
➡️रामपुर - निर्माणाधीन इमारत से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत, थाना सिविल लाइंस पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र से ठेकेदार, अफसर गायब
➡️बदायूं - विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, 6 दिन से बिजली सप्लाई न मिलने का लगाया आरोप, किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, विद्युत सप्लाई न मिलने से सूख रही है धान की फसल, विद्युत उपकेंद्र जरीफनगर का पूरा मामला
➡️श्रावस्ती - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कई दिनों से घर से लापता था मृतक युवक, शराब ठेके के पास मृत अवस्था में मिला युवक, नशे का आदी बताया जा मृतक रामकुमार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मल्हीपुर चौराहे के पास का मामला
➡️औरैया - थानाध्यक्ष बेला जेपी पाल लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष ने लड़की के पिता से करवाए थे ट्रेन के रिजर्वेशन, सिलीगुड़ी में लड़की को लेने जाने के लिए करवाए थे रिजर्वेशन, लड़की का पिता इतना पैसा खर्च करने में नहीं था सक्षम, पिता ने इधर-उधर से कर्ज लेने के बाद कराया था रिजर्वेशन, SP ने मामले में लिया संज्ञान, थाना इंचार्ज पर की कार्रवाई, बेला थाना इंचार्ज जेपी पाल को किया लाइन हाजिर
➡️लखीमपुर - बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा. पलिया MLA ने तहसीलदार संग पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी, दर्जनों की संख्या में शासन से आई बाढ़ राहत सामग्री वितरित की, पलिया विधायक ने चम्बरबोझ में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री दी
➡️एटा - मेडिकल कॉलेज से अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी, पीड़ित व्यक्ति ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की घटना
➡️झांसी - रिंकू राजपूत के साथ 20 साथियों को किया गिरफ्तार, रिंकू ने जेल से छूटने के बाद भव्य स्वागत कराया था, रिंकू बालू खदान पर फ़ायरिंग के मामले जेल गया था, झांसी के एरच थाना क्षेत्र का मामला
➡️हरदोई - आधे घंटे से लगातार हो रही बारिश से जलमग्न, सड़कों से लेकर गलियों तक भरा है पानी, नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर आई सामने, नालों की सफाई न होने से जगह-जगह नाले हुए चोक, हर साल सफाई पर खर्च किया जाता है करोड़ों रुपए
➡️महोबा - वकील से सिपाही ने की अभद्रता, थाने में शिकायत करने गया था वकील, अभद्रता से नाराज वकीलों ने लगाया जाम, सीओ ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन, सिपाही पर कार्रवाई का दिया आश्वासन, कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र का मामला
➡️शाहजहांपुर - तौकीर रजा के खिलाफ गुस्सा फूटा, विश्व हिंदू परिषद ने किया जमकर हंगामा, तौकीर रजा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग, तौकीर रजा पर रासुका लगाने की मांग की, कलेक्ट्रेट गेट पर हुआ जमकर हंगामा
➡️बुलन्दशहर
,पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने लिया संज्ञान, बिजली कटौती को लेकर BJP कार्यकर्ता बैठे धरने पर, जेई, एसडीओ को BJP कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठाया
➡️फतेहपुर- सिठौरा में 15 दिन से 50 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित, नाराज किसानों ने पावर हाउस का किया घेराव,XEN आरके मिश्रा, SDO वीर बहादुर सिंह के खिलाफ नारेबाजी , कल तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का मिला आश्वासन,भाकियू टिकैत गुट ने कहा, कल से करेंगे चक्का जाम , फतेहपुर में हदगांव थाना क्षेत्र के सिठौरा क्षेत्र का मामला
➡️जालौन - मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या, मेडिकल के वार्ड नम्बर 7 में भर्ती था मृतक मरीज, घायल का मेडिकल में चल रहा था इलाज, मानसिक रूप से विछिप्त भी बताया जा रहा मृतक, जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का मामला
➡️मिर्जापुर - कांवड़ यात्रा को लेकर DM-SP ने किया निरीक्षण, गंगा घाट से लेकर रास्ते की तैयारी को लेकर निरीक्षण, कांवड़िएं गंगा घाट से जल लेकर शिवद्वार में जल चढ़ाते है, गंगा घाट पर पर्याप्त व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण
➡️सुल्तानपुर, नाले में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, चांदा कोतवाली क्षेत्र के अहिरौला गांव का मामला
➡️सुल्तानपुर - शौचालय का टैंक बनवाने के लिए भटक रहा पीड़ित, टैंक बनवाने के लिए महीने भर से भटक रहा पीड़ित , रंजिश में दूसरे तल पर रहने वाले नहीं बनाने दे रहे टैंक, नगर पालिका ने पीड़ित, पट्टीदार दोनों को जारी की नोटिस, दोनों को शौचालय का टैंक बनवाने के लिए जारी की नोटिस, नगर कोतवाली के शाहगंज के आरामशीन के पास का मामला
➡️अलीगढ़ - एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी ने की निलंबित की कार्रवाई, इगलास तहसील में तैनात संग्रह अमीन को किया निलंबित, सौदान सिंह को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, भ्रष्टाचार निवारण टीम सौदान सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा
➡️अलीगढ - पुलिस ने खाली प्लॉट से 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, गिरोह का सरगना हुआ फरार, पुलिस चोर की तलाश में जुटी, 4 बाइक, एक एक्टिवा, कार, वाहनों की कटे हुए पार्ट्स बरामद, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन का मामला
➡️अलीगढ़ - शहर के प्रमुख एक्सपोर्टर, उनके बेटे, दोस्त सहित 8 पर केस, दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धाराओं में केस दर्ज, महिला का आरोप दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया वायरल, अलीगढ़ के थाना बन्नादेव इलाके की घटना
➡️आगरा - बंद मकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 24 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, लाइसेंसी बंदूक, टीवी, पीली सफेद धातु के आभूषण बरामद, डीसीपी ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार का इनाम, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला
➡️आगरा - पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के नाती ने कोर्ट में किया सरेंडर, दिव्यांश चौधरी ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, दिव्यांश चौधरी ने किया था कार से कुचलने का प्रयास, बेटी,उसके पिता को कार से कुचलने का प्रयास किया था, पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित, कोर्ट के आदेश के तहत एक महीने में करना था समर्पण, आगरा के थाना शाहगंज में हुआ था मुकदमा दर्ज
➡️कौशाम्बी - बेकाबू कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, संदीपन घाट थाना के मेला बाग के पास की घटना
➡️मुज़फ्फरनगर - रेहड़ी ठेलो पर फल विक्रेताओं के नेम प्लेट प्रकरण, रालोद सांसद चंदन चौहान का नेम प्लेट प्रकरण पर बयान, ‘चौधरी चरण सिंह ने जाति, धर्म की हमेशा खिलाफत की’ , ‘चरण सिंह नहीं चाहते थे समाज कभी जाति, धर्म में बटे’, हम सबको मिलकर यही प्रयास करना चाहिए- चंदन चौहान, हम चौधरी चरण सिंह जी के अनुयायी है- सांसद चंदन चौहान, उनकी नीतियों पर चलने का काम करेंगे- सांसद चंदन चौहान
➡️फतेहपुर - मां की डांट से नाराज किशोरी ने खाया जहर, स्कूल में किशोरी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, गाजीपुर थाना क्षेत्र के नाहरखोर गांव का मामला
➡️ग़ाज़ियाबाद - शहर के व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन, दुकानों का किराया बढ़ाए जाने को लेकर प्रदर्शन, शहर में बाजार बंद कर किया धरना प्रदर्शन, नगर निगम के दफ्तर का भी किया घेराव, 1700 दुकानों का निगम ने नई दरों से किराया बढ़ाया
➡️हापुड़ - हापुड़ कलेक्ट्रेट पर किसानों का प्रदर्शन, भाकियू जनशक्ति के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, सिंभावली शुगर मिल का मालिकाना हक छीनने के बाद प्रदर्शन, किसानों के गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता, गन्ने का पेमेंट न होने से किसानों के सामने भारी संकट
➡️आगरा - ट्रक चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, ट्रांसपोर्टर ने खुद ही ट्रक बेचकर दिखाया था चोरी, पुलिस ने जांच के बाद देवेंद्र सिंह को किया अरेस्ट, देवेंद्र सिंह को गुरुद्वारे के सामने से किया गिरफ्तार, पुलिस ने सुरजीत सिंह को घर से किया गिरफ्तार, दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद हुआ ट्रक, अलीगढ़ में एक बंद फैक्ट्री से ट्रक किया बरामद, शातिरों ने ट्रक का नंबर बदलकर खड़ा किया था ट्रक, डीसीपी ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की, थाना हरीपर्वत गुरुद्वारा गुरु के ताल के पास का मामला
➡️दिल्ली - कांवड़ यात्रा को लेकर आदेश पर संजय सिंह की पोस्ट, भाजपा नेता आदिवासी युवक पर पेशाब करते है-संजय, दलित को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देते- संजय सिंह, प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते है- संजय, ‘अवधेश पासी जी के जीतने पर गालियां देते है’, ‘अखिलेश यादव जी के मंदिर जाने पर मंदिर धुलते है’,भाजपा की नस-नस में नफरत भरी हुई है- संजय, इंसान को इंसान समझो योगी जी- संजय सिंह
➡️दिल्ली UPDATE- विवादित IAS अफसर पूजा खेड़कर के खिलाफ FIR दर्ज, संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा पर FIR दर्ज कराई, जांच में पूजा खेड़कर के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ, UPSC के सभी अटेम्प्ट खत्म होने के बाद नाम में बदलाव, परीक्षा में शामिल होने के लिए पूजा ने नाम में तब्दीली की, पूजा खेड़कर ने अपने मां,पिता के नाम में भी बदलाव किया, जन्मतिथि बदली, अन्य प्रमाण पत्र जमा करने में धोखाधड़ी, सिलेक्शन हुआ तब भी संघ लोक सेवा आयोग को भनक नहीं लगी, केस मीडिया में आया तो पूजा के कारनामे एक-एक कर खुलने लगे, पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा, पूजा खेड़कर के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन, बर्खास्तगी भी होगी
➡️दिल्ली- जल्द होगी ED के नए डायरेक्टर की तैनाती, सबसे ताकतवर जांच एजेंसी को मिलेगा नया डायरेक्टर , असम के DGP जीपी सिंह डायरेक्टर बनने की रेस में आगे, सीनियर IRS अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा रेस में आगे ,इन्हीं दोनों में से कोई एक अफसर ED डायरेक्टर बनेगा
➡️दिल्ली - विवादित IAS अफसर पूजा खेड़कर के खिलाफ FIR के आदेश, संघ लोक सेवा आयोग ने FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं
➡️दिल्ली- जल्द होगी ED के नए डायरेक्टर की तैनाती, सबसे ताकतवर जांच एजेंसी को मिलेगा नया डायरेक्टर, असम के DGP जीपी सिंह डायरेक्टर बनने की रेस में आगे, सीनियर IRS अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा रेस में आगे, भारत समाचार के हाई प्रोफाइल सूत्रों का दावा, इन्हीं दोनों में से कोई एक अफसर ED डायरेक्टर बनेगा
➡️दिल्ली - भारत समेत कई देशों में विमान, बैंकिंग सेवा प्रभावित, भारत में विमान के ऑनलाइन टिकट नहीं हो पा रहे, टर्किश एयरलाइन की सभी विमान सेवाएं प्रभावित हैं, ब्रिटेन में SKY न्यूज का लाइव प्रसारण भी प्रभावित, दुनियाभर में विमान के टेकऑफ और लैंडिंग में परेशानी, इजराइल के सेंट्रल बैंक में भी सभी सेवाएं प्रभावित, लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पूरी तरह से ठप, दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ सेवाओं पर असर
➡️दिल्ली - यूपी में कांवड़ रूट पर नेमप्लेट लगाने का आदेश, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एक्स पर लिखा, चुनाव में अपनी पराजय से बौखलाई BJP- रामगोपाल, ‘BJP प्रदेश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है’, नाम लिखी मुस्लिमों की दुकानों की सुरक्षा का खतरा- रामगोपाल, मुस्लिम दुकानदारों की जान को भी खतरा है- रामगोपाल, सरकार के जालिमाना आदेश के बाद आशंका यही है- रामगोपाल, कांवड़ मार्ग पर गैर हिंदू कोई दुकान नहीं लगाएंगे- रामगोपाल, बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रही - रामगोपाल, यूपी सरकार के आदेश का हाईकोर्ट संज्ञान ले - रामगोपाल, सरकार के आदेश पर तत्काल रोक लगनी चाहिए- रामगोपाल
➡️देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम, GEP इंडेक्स को आज उत्तराखंड में किया लॉन्च, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए GEP इंडेक्स, CM धामी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया, विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण जरूरी - सीएम, इकोलॉजी और इकॉनमी ने समनव्य जरूरी- सीएम, नीति आयोग के पर्यावरण संबंधी इंडेक्स में उत्तराखंड ।