मुहर्रम के नाम पर सड़के सूनी हो जाती थीं लेकिन अब मोहर्रम कैसा हो रहा:: मुख्यमंत्री योगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 14, 2024

मुहर्रम के नाम पर सड़के सूनी हो जाती थीं लेकिन अब मोहर्रम कैसा हो रहा:: मुख्यमंत्री योगी

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)बीजेपी कार्यसमिति में मुख्यमंत्री योगी ने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा को संगठन मानते हुए जुटा रहा, लोकसभा चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत पिछले चुनावों से कम नहीं हुआ है बल्कि शिफ्ट होने से नुकसान हुआ।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- मुहर्रम के नाम पर सड़के सूनी हो जाती थीं लेकिन अब मोहर्रम कैसा हो रहा किसी को पता नहीं चल रहा। लोहिया ने कहा था कि यह भारत तब भारत है जब राम कृष्ण और शिव हैं।

याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं। आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा। ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे। आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी... आज कहा जाता है सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ

Post Top Ad