डींग के प्राथमिक विद्यालय और जिला बाल विकास पुष्टाहार के स्टोर का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया औचक निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

डींग के प्राथमिक विद्यालय और जिला बाल विकास पुष्टाहार के स्टोर का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया औचक निरीक्षण


लखनऊ : (मानवी मीडिया) महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री, प्रतिभा शुक्ला ने आज कानपुर देहात जिले के डींग गांव के प्राथमिक विद्यालय और बाल विकास पुष्टाहार के स्टोर रूम का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान  रजिस्टर में 20 बच्चे दर्ज दिखाएं गए जबकि वहां केवल पांच बच्चे ही मौजूद मिले। इसी प्रकार स्टोर रूम में रखे सामान  एवम रजिस्टर में अंकित सामान की संख्या से कोई मिलान नहीं हो सका। घोर लापरवाही से नाराज राज्य मंत्री ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में धांधली किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों पर सीधे सख्त कार्यवाही की जायेगी। 


शुक्ला ने साफ तौर से कहा कि समाज के बिल्कुल आखिरी पायदान  पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जा रहा है और जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए प्रदेश से भ्रष्टाचार की जड़ों को समाप्त किया जा रहा है।राज्य मंत्री, प्रतिभा शुक्ला ने कहा  कि उत्तर प्रदेश की सरकार समता मूलक समाज की स्थापना और प्रत्येक व्यक्ति के घर के आसपास ही न्याय उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है, इसलिए किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने साफ तौर से कहा की आवश्यकता पड़ने पर कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त बिना किसी मध्यस्थ के सीधे उनसे जाकर संपर्क कर सकता है।

Post Top Ad