लखनऊ ;;इलाज के अभाव में पत्रकार की बुआ की गई जान, डाक्टरों ने एक न सुनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2024

लखनऊ ;;इलाज के अभाव में पत्रकार की बुआ की गई जान, डाक्टरों ने एक न सुनी


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ। सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बत्तर, सही समय पर मरीज का इलाज ना हो पाने के कारण मरीज की गई जान। मामला राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल का है जहां पत्रकार अपनी बुआ को इलाज हेतु बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचा था, पत्रकार आनंद सिंह अपनी बुआ को 9:30 बजे बलरामपुर अस्पताल पहुंचे थे। सुबह से ही पत्रकार डॉक्टर के रूम के चक्कर लगा रहा था लेकिन कोई भी सीनियर  डॉक्टर पत्रकार की बुआ को देखने नहीं पहुंचा। अचानक से बुआ के मुंह से खून आने पर पत्रकार आनंद सिंह घबराकर बलरामपुर के डायरेक्टर  पवन सिंह को अवगत कराने पहुंचे डॉक्टर का कहना था कि मेरे पास चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं आप वही जाएं। हताश पत्रकार भाग कर बुआ के रूम पर पहुंचा जहां पर ब्लड फर्श पर फैला हुआ था। सफाई हेतु पत्रकार आनंद सिंह ने सफाई कर्मी को अवगत कराया सफाई कर्मी ने भी ब्लड साफ करने के लिए आनंद सिंह से ₹100 रुपए मांग लिए। 9-30 बजे इलाज के लिए अस्पताल पहुंची महिला ने अव्यवस्था के चलते 4 बजे करीब दम तोड़ दिया। विडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है 

Post Top Ad