टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से मिलेगी राहत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 13, 2024

टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से मिलेगी राहत


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश के कई क्षेत्र में टमाटर के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अब टमाटर की कीमतों को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सरकारी अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्ते में देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर के दाम में नरमी आएगी। हालांकि अभी राजधानी दिल्ली में टमाटर 75 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। दक्षिणी राज्यों से आने वाले टमाटर सप्लाई में इन्प्रूवमेंट होने के बाद टमाटर की कीमतों में नरमी आएगी।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि आलू और प्याज की कीमतों में भी जल्द नरमी देखने की उम्मीद है। सप्लाई में कमी आने की वजह से इनके दाम बढ़े थे। दिल्ली समेत कई शहरों में आलू, टमाटर, प्याज के दाम आसमान को छू रहे हैं। हीटवेव और भारी बारिश की वजह से इनकी सप्लाई सही से नहीं हुई और कई जगह पर फसल भी खराब हो गए। सही मात्रा में प्रोडक्शन न होने की वजह से और आपूर्ति की कमी की वजह से इनके दाम बढ़ गए थे।

नई दिल्ली में टमाटर की कीमत बढ़कर 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, लेकिन अगर आगे भारी बारिश की वजह से सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ता है तो इनकी कीमतों में नरमी आने की संभावना है।

बता दें, मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 जुलाई 2024 को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम थी। यह एक साल की अवधि में 150 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में टमाटर की कीमत 83 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Post Top Ad