नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को शर्मसार कर दिया। जहां कांवड़ियों ने जोरदार हल्ला किया और एक किन्नर को बुरी तरह से पीट डाला। यहां तक कि उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
दरअसल, किन्नर मेरठ रोड़ स्थित घूकना कट के पास स्थित कांवड़ शिविर के आसपास घूम रहा था। इसी दौरान कांवड़ियों ने शिविर में चोरी के मकसद से आने का आरोप लगाते हुए किन्नर की पिटाई शुरू कर दी। कांवड़िएं इतना भड़के कि उन्होंने किन्नर के सारे कपड़े फाड़ डाले, और बुरी तरह से पीटते रहें। सूचना मिलते ही सिहानी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सामने भी कांवड़िएं किन्नर के साथ मारपीट करते रहे।
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने जैसे-तैसे किन्नर को कांवड़ियों से बचाया और गाड़ी में थाने लेकर आई। बताया जा रहा है कि कांवड़िया काफी आक्रोशित थे। पुलिस किन्नर को ले जाने की कोशिश करने लगी तो कांवड़ियों ने उसे पुलिस से छीनने का प्रयास भी किया। पुलिस ने किन्नर को गाड़ी में बैठाया तो कांवड़िए सामने खड़े हो गए और पुलिस की गाड़ी का बोनट पीटने लगे। काफी मशक्कत के पास पुलिस किन्नर को लेकर मौके से निकली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।