सुल्तानपुर : (मानवी मीडिया) गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी के मामले में मानहानि का केस झेल रहे रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। बाहर मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि वे निर्देाष हैं और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। सुल्तानपुर से लौटते समय राहुल गांधी ने विधायक नगर चौराहा गुप्तारगंज कूरेभार में एक मोची की दुकान पर गाड़ी रूकवाई।
उन्होंने कुछ देर वहां बैठकर मोची से बात की और उसके रोजमर्रा के काम आमदनी आदि को लेकर चर्चा की। इसके अलावा खुद जूते की सिलाई करके भी देखा। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के दौरान 15 जुलाई 2018 को बंगलुरु में गृह मंत्री के खिलाफ उन्होंने एक टिप्पणी की थी। जिसके खिलाफ एक स्थानीय भाजपा नेता ने उनके विरुद्ध मानहानि का केस दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था। राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को पहली बार कोर्ट में पेश होकर जमानत कराई थी। शुक्रवार को इस मामले में वे दूसरी बार कोर्ट के सामने पेश हुए। करीब 11 बजे कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी ने 20 मिनट कोर्ट में रहकर अपना बयान दर्ज कराया।