लखनऊ में ब्राह्मण नेताओं का थाने पर हंगामा : कहा- ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 28, 2024

लखनऊ में ब्राह्मण नेताओं का थाने पर हंगामा : कहा- ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो


लखनऊ : (मानवी मीडिया) ऋतिक पांडेय हत्याकांड को लेकर के बंथरा थाना परिसर का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। सुबह साढ़े नौ बजे से ब्राह्मण संगठन के नेता और स्थानीय लोग थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।। इनका कहना है कि ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो, नहीं तो जनेऊ उतारकर ब्राह्मण संगठन के लोगों को कई अधिकारी शांत कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे। सभी पुलिस आयुक्त, कमिश्नर और जेसीपी को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। इनकी मांग है कि जब तक दरोगा को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक सभी यहीं डटे रहेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने खुद ज्ञापन लेने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनी। आक्रोश बढ़ता देख एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह बंथरा थाना पहुंचे। यहां ज्ञापन लेकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद भी लोग नहीं मानें। सभी आरोपियों के असलहों का लाइसेंस रद्द करने और मृतक के परिवार को सुरक्षा देने की मांग करते रहे। दारोगा को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा ब्राह्मण संगठन धरने पर बैठे लोगों को एसीपी द्वारा समझाया जा रहा है। लेकिन सभी प्रदर्शनकारी दारोगा इब्ने हसन के निलंबन के साथ बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी भी धरने पर पहुंचे हुए हैं।


बंथरा थाने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऋतिक पांडेय को न्याय दो की नारेबाजी की। बंथरा थाने पर सुबह 9.30 बजे से जुटने लगी भीड़ ब्राह्मण संगठन के नेता और स्थानीय लोग थाने पर सुबह साढ़े 9 बजे से जुटने लगे। दोपहर 12 बजे तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस के कारण ही ऋतिक पांडेय की हत्या हुई है। अगर पुलिस FIR दर्ज कर लेती और घायल को अस्पताल भेज देती तो ऋतिक पांडेय को बचाया जा सकता था। लेकिन जब परिवार के लोग थाने पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई। परिवार के लोग थाने के दरोगा से गुहार लगाते रहे और वह लूडो खेलता रहा। धरने पर बैठे आशीष द्विवेदी कहते हैं कि पुलिस के कारण ही ऋतिक पांडेय की हत्या हुई है। डर के साए में परिवार के लोग धरने पर बैठे आशीष द्विवेदी कहते हैं कि मृतक के पिता को डर है कि आरोपी ठाकुर समाज से हैं। सभी की पुलिस और बड़े नेताओं के बीच अच्छी पकड़ है। अगर परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई तो कभी भी हमला हो सकता है। दो घंटे में दरोगा को हटाने का मिला आश्वासन आक्रोश बढ़ता देख एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह बंथरा थाने पर पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा। दरोगा को जल्द बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान एडीसीपी दक्षिणी ने जांच के दो घंटे बाद दरोगा को हटाने का आश्वासन दिया। हालांकि थाने के बाहर डटे लोगों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती हम सब यहीं बैठे रहेंगे।

Post Top Ad