एपी सेन कॉलेज : युवा बनेंगे आत्मनिर्भर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2024

एपी सेन कॉलेज : युवा बनेंगे आत्मनिर्भर


लखनऊ:  (मानवी मीडियाएपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की कौशल विकास एवं रोजगार समिति द्वारा महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसको लेकर जन शिक्षण संस्थान एवं महिंद्रा स्किल्स ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से असिस्टेंट ड्रेसमेकर, ब्यूटी केयर असिस्टेंट और फैशन ज्वेलरी आर्टिसन का प्रशिक्षण कराया जाएगा। छात्राओं का ये प्रशिक्षण 105 दिनों का होगा। प्रतिदिन 2 से 3 घंटे की क्लास होगी। 

इसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है। 15 से 45 आयु वर्ग के कोई भी छात्र- छात्रा (महाविद्यालय के अथवा अन्य) इनका लाभ उठा सकते हैं। फॉर्म कार्यालय में उपलब्ध है। महिंद्रा स्किल्स ट्रेंनिंग के सहयोग से सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा महाविद्यालय में तीन कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसमें फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और रिटेल सेल्स एसोसिएट शामिल हैं। ये कोर्स 90 दिन के होंगे। इसमें 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग के कोई भी युवक-युवती इन कौशल विकास सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ उठा सकते हैं। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने बताया कि इन सभी रोजगार परक कार्यक्रमों को करने पर केंद्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इससे ड्रेसमेकर, ब्यूटीशियन एवं ज्वेलरी मेकिंग का हुनर लेकर लड़कियां अपना स्टार्टअप खोल सकती हैं। फ्रंट ऑफिस एसोसिएट कोर्स करने पर युवाओं को कार्यालयों, होटल आदि में कुशल रिसेप्शनिस्ट की नौकरी मिल सकती है।


Post Top Ad