लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर , लखनऊ में बीए प्रथम वर्ष की नव प्रवेशित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे
प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी नवागंतुक छात्राओं का महाविद्यालय परिवार की ओर से औपचारिक स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से की जाने वाली गतिविधियों से परिचित कराया I उन्हें नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने , महाविधालय परिसर को साफ सुथरा रखने,पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम से लाभान्वित होने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर संकल्पबद्ध होकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया I सोशल मीडिया और मोबाइल को आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को समझाया कि आवश्यकता पर ही आप मोबाइल का प्रयोग करें । महाविद्यालय में विभिन्न सेमिनार और वर्कशॉप समय -समय पर आयोजित की जाती हैं। जिसमें छात्राओ की प्रतिभागिता उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है I
इस अवसर पर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने भी छात्राआें को महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया यह भी अवगत कराया कि महाविद्यालय परिसर पूरी तरह से रैगिंग फ्री है इसलिए सभी निर्भय होकर कैंपस में समस्त गतिविधियों में प्रतिभाग कर सकते हैं Iआई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रो संगीता कोतवाल ने महाविद्यालय में संचालित सभी विभागों के क्लब के बारे में पावर पाइंट प्रेजेंटेशन से जानकारी दी।
महाविद्यालय में संचालित एनसीसी और एनएसएस संबंधी गतिविधियों से भी छात्राओं को परिचित कराया गया I
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की आई क्यू ए सी समिति एवं प्रोक्टोरियल बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें डा विनीता सिंह,डा अंबिका बाजपेई,डा आभा पाल उपस्थित रहीं।इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी विभागों की प्रवक्ताएं उपस्थिति रही। नए महाविद्यालय और नए सत्र में प्रवेश लिए गए छात्रों की चेहरे पर मुस्कान रही I
महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के मंगलमय भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I