अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ- मंत्री असीम अरुण से शिकायत पर भ्रष्टाचारी गिरफ्तार , समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी हृदेश गिरफ्तार , तिर्वा के छात्र से छात्रवृत्ति के नाम पर ली थी रिश्वत, कर्मचारी पर मंत्री असीम अरूण ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मंत्री अरुण असीम ने सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया , आरोपी बाबू को समाज कल्याण विभाग ने निलंबित किया.

➡️लखनऊ-सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों का आंदोलन, लखनऊ के गन्ना संस्थान से सड़क पर उतरे किसान, प्रदेश भर से किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं, गन्ने के बकाया भुगतान, समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन, किसानों के बिजली बिल माफ को लेकर किसान आंदोलित, सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे को लेकर आंदोलन, शिकायतों का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरे किसान.

➡️लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बयान, कांवड़ यात्रा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, ‘बीजेपी की वजह से लोकतंत्र वेंटिलेटर पर चला गया है’, बीजेपी के लोग नफरत पैदा करना चाहते थे-श्याम लाल, बीजेपी में वॉसुधैव कुटुंबकम नाम की चीज नहीं-श्यामलाल, बीजेपी देश में भाईचारा खत्म कर रही-श्याम लाल , उपचुनाव में सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी-श्याम लाल.

➡️लखनऊ-बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बैठक में मौजूद रहे, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी बैठक में मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ हुई मुलाकात , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक में बैठक में मौजूद रहे, इन नेताओं के बीच लगभग एक घंटे हुई बातचीत.

➡️लखनऊ-नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव पास, LDA कॉलोनी कानपुर रोड अब गुरु तेग बहादुर के नाम से जाना जाएगा,  वृंदावन सेक्टर 6 गोल चौराहे का नाम अब परशुराम चौक किया गया, रतनखंड में संत गाडके की प्रतिमा पार्क में स्थापित की जाएगी

➡️लखनऊ-कांवड़ यात्रा पर SC के फैसले का स्वागत, दारुल उलूम प्रवक्ता सुफियान निजामी ने किया स्वागत, मुबारकबाद NGO को जो SC इस मामले को ले गए-निज़ामी, सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा फैसला सुनाया है-निज़ामी, मुल्क की एकता को ताकत देने वाला फैसला-निज़ामी.

➡️लखनऊ-CCSI एयरपोर्ट पर पीएनजी टैपिंग प्वॉइंट का उद्घाटन, टर्मिनल 3 में खाना पकाने में PNG का इस्तेमाल होगा, एयरपोर्ट पर पीएनजी इस्तेमाल करने वाला पहला एयरपोर्ट, PNG में बदलाव एयरपोर्ट के कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगा, GGL ने PNG इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

➡️लखनऊ-ठेकेदार अजीम इदरीशी को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आइसक्रीम में युवती को नशीला पदार्थ खिला किया था दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर बदले में वसूले थे तीन लाख रुपए, रकम वापस करने के बदले बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव , 28 जनवरी को पीड़िता ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया था, अजीम इदरीशी और साथी निहाल पर कराया था मुकदमा दर्ज, पुलिस ने अब अजीम इदरीशी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, निहाल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर भेजा था जेल.

➡️लखनऊ-विद्युत विभाग का बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, बिजली चोरी कर रहे लोगों के घरों में मारा छापा, अभियान में बिजली चोरी करते मिले कई लोग, बिजली कनेक्शन के तार में बाईपास करके चोरी, एसडीओ समेत बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद, विजिलेंस टीम भी चेकिंग अभियान में रही साथ, मदेहगंज इलाके में कई लोगों पर हुई कार्रवाई.

➡️लखनऊ-मानकों को दरकिनार कर चल रहा हिमालया हॉस्पिटल, इशहाक नाम का व्यक्ति खुद को बताता है MBBS डॉक्टर, बोर्ड पर नाम डॉ एहसन एजाज का, खुद कर रहा इलाज, हिमालया हॉस्पिटल में फायर एनओसी के मानक पूरे नहीं, ट्रामा सेंटर के नाम से मरीजों को किया जा रहा गुमराह, पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर कार्रवाई की थी, हिमालया हॉस्पिटल में फायर एग्जिट की कोई सुविधा नहीं, हॉस्पिटल में पार्किंग सुविधा नहीं, हाईवे को पार्किंग बनाया, सीतापुर रोड पर गल्ला मंडी के पास है हिमालया हॉस्पिटल.

➡️आजमगढ़- सीएम योगी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की, आजमगढ़, बलिया और मऊ के अफसरों से जानकारी ली, राजस्व, कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था पर दिए निर्देश, निर्माणाधीन, संगीत, महाविद्यालय का निरीक्षण किया , परियोजनाओं के नोडल अफसर हर हफ्ते दें रिपोर्ट-CM , बाढ़ को लेकर हर वक्त अलर्ट रहें अफसर- सीएम , माफिया के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई - सीएम.

➡️बदायूं-सांसद आदित्य यादव बिजली की समस्या से परेशान, विद्युत आपूर्ति को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, जनता अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रही है-आदित्य , सिंचाई का एकमात्र साधन विद्युत आपूर्ति ही है-आदित्य, विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से फसल सूख रही-आदित्य, विद्युत अधिकारियों से शिकायत पर समाधान नहीं-आदित्य, क्षेत्र की जनता में अत्यधिक आक्रोश पनप रहा है-आदित्य , जिला अस्पतालों में बिजली की व्यवस्था चौपट है-आदित्य.

➡️आज़मगढ़-समीक्षा बैठक के दौरान CM ने लगाई DM को फटकार, सीएम ने DM विशाल भारद्वाज को लगाई फटकार, जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर DM को लगी फटकार, जनप्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान सीएम से की शिकायत,  तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर की शिकायत, सीएम योगी ने DM को फटकार लगाते हुए दी चेतावनी ।

Post Top Ad