नूंह में इंटरनेट सेवाओं पर लगा ताला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 21, 2024

नूंह में इंटरनेट सेवाओं पर लगा ताला


हरियाणा : (मानवी मीडिया) सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते रविवार को नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. राज्य की सैनी सरकार ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा  से पहले यह अहम फैसला लिया. हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक, नूंह में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेंगी.

इंटरनेट और SMS सेवा 24 घंटे के लिए बंद

अधिकारी ने बताया कि, यह फैसला नियोजित धार्मिक जुलूस से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को निलंबन से छूट दी गई है. नूंह पुलिस का कहना है कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नूंह में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सार्वजनिक शांति और सौहार्द्र भंग होने की आशंका है. निलंबन का आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए दिया गया है. हालांकि नूंह पुलिस ने यात्रा को सफलापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Post Top Ad