राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 26, 2024

राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी


लखनऊ, (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन  प्रारंभ हो गए हैं। यह आवेदन आईटीआई में नियमित चलने वाले कोर्स तथा टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड के सहयोग से संचालित 149 राजकीय संस्थानों में 11 दीर्घकालीन व्यवसायों के प्रशिक्षण सत्र के लिए किया जा सकता है, जो अगस्त 2024 से प्रारंभ होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:

अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियों के संशोधन हेतु अभ्यर्थियों को 2 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा। प्रवेश से संबंधित जानकारी हेतु अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता अनुसार किसी भी भाग को प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक है। 

पंजीकरण शुल्क:

- सामान्य और पिछड़ा वर्ग: 250 रुपये 

- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति: 150 रुपये 

सहायता और संपर्क जानकारी:

ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित संपर्क सूत्रों का उपयोग कर सकते हैं:-

- हेल्प डेस्क नम्बर: 0522-4150500, 7897992063

- दूरभाष:0522-2336115

- वाट्सअप:9628372929

- ई-मेल: help@admissionscvtup.in


Post Top Ad