केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब संस्कृत से करिए सिविल सर्विसेज की तैयारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 7, 2024

केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब संस्कृत से करिए सिविल सर्विसेज की तैयारी


लखनऊ : (मानवी मीडिया केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स संस्कृत एंड सिविल सर्विसेज स्टडीज कोर्स तैयार किया है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई के साथ सिविल सेवा की तैयारी भी कर सकेंगे. यह देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने संस्कृत के साथ साथ सिविल सर्विसेस के लिए बीए ऑनर्स इन संस्कृत एंड सिविल सर्विस स्टडीज (बीए-एससीएस) कोर्स तैयार किया है. संस्थान के निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने बताया है, कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी की बाध्यता नहीं होगी. लखनऊ कैंपस में शुरू हुए इस कोर्स में प्रवेश प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं. इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://sanskritadm.samarth.edu.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Post Top Ad