वायनाड में भूस्खलन से तबाही ,मलबे में फंसी जिंदगियों की माैत से लड़ाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

वायनाड में भूस्खलन से तबाही ,मलबे में फंसी जिंदगियों की माैत से लड़ाई

वायनाड (मानवी मीडिया)- केरल के वायनाड में भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है। इस तबाही के मंजर को देख सबके दिल खाैफ में हैं। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक 54 लोगों की माैत हो गई है जबकि कई घायल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए तेज रफ्तार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और तबाही साफ दिखाई दे रही हैं। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर एनडीआरएफ के डीआईजी भारत भूषण वैद ने कहा, ‘हमारी टीम प्री-मानसून तैनाती के लिए वहां तैनात थी। हमारी दो टीमें रास्ते में हैं और उनके आज दोपहर तक वहां पहुंचने की संभावना है। बारिश अभी भी जारी है।’

 इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कईयों ने दुख जताया है। यहां तक कि पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Post Top Ad