डिप्टी सीएम केशव पीएम मोदी और शाह से बिना मिले लौटे: - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

डिप्टी सीएम केशव पीएम मोदी और शाह से बिना मिले लौटे:


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश सरकार में खींचतान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। 2 दिन में केशव मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की। लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई।

केशव के लखनऊ लौटने के तुरंत बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए तंज कसा। X पर उन्होंने लिखा- लौट के बुद्ध घर को आए। दिल्ली से लखनऊ वापस लौटे केशव मीडिया से बात नहीं की। हालांकि, मुस्कुराकर अभिवादन जरूर किया।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट दी।

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया। इससे पहले योगी ने यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की

Post Top Ad