नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ शेयर किए गए पोस्ट को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि याचिका दाखिल की है. जस्टिस संजीव नरुला की बेंच इस याचिका पर आज ही सुनवाई करेगी.आज अंजलि बिरला की ओर से पेश वकील राजीव नय्यर ने जस्टिस नवीन चावला की बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए आज ही सुनवाई की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने आज सुनवाई करने का आदेश दिया.
अंजलि बिरला ने कहा है कि उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव के चलते पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. याचिका में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किए गए दावे झूठे और मानहानि वाले हैं.बता दें कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये कहा गया है कि अंजलि बिरला पेशे से मॉडल थी और पहले ही प्रयास में अपने पिता के प्रभाव के चलते यूपीएसी की परीक्षा पास कर लिया. अंजलि बिरला ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ये सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे ये पोस्ट एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं. ऐसा उनके पिता की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है.