लखनऊ : (मानवी मीडिया) एक तरफ जनता बिजली कटौती से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ लेसा कर्मचारी उपकेंद्र में शाम होते ही शराब पीने में व्यस्त हो जाते हैं। मुंशी पुलिया डिवीजन के इंदिरा नगर सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारी उपकेंद्र के अंदर दारू पीते हुए नजर आ रहे हैं।
बड़ी बात यह है कि इसमें करीब 6 से ज्यादा कर्मचारी शराब पीते दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद जनता की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वीडियो में नजर आने वालों का नाम शिवा, मनोज, सुजीत है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विभागीय जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा। पावर कॉर्पोरेशन ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लखनऊ के बिजली कर्मचारी के हाथ में शराब की बोतल है।लखनऊ में शाम की पार्टी के दौरान गिलास हाथ में पकड़े बिजली कर्मचारी। सभी संविदाकर्मियों को हटाया गयाअधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की छवि खराब करने वाला यह कार्य था। जबकि लेसा का कहना है किवीडियो बिजली घर के अंदर का नहीं है। यह तकरोही इलाके में किसी ढाबे पर बनाया गया है। लखनऊ में बिजली कटौती को लेकर हंगामालखनऊ में मौजूदा समय बिजली कटौती जारी है।
कई इलाकों में पूरे दिन में 8 से 10 बार बिजली चली जाती है। पिछले पांच दिन में करीब 7 जगहों पर लोग हंगामा कर सड़क जाम कर चुके हैं। यहां तक की नाराज लोगों ने विधायक को रात एक बजे जगा दिया। लोगों की शिकायत रहती है कि फाल्ट और कटौती के बाद लेसा की तरफ से घंटों कोई कर्मचारी या अधिकारी जवाब नहीं देता। मौके पर भी कोई नहीं पहुंचता। दूसरी तरफ शाम होने के साथ ही शराब पीने की वजह से कर्मचारी सही से जनता की समस्या को दूर नहीं कर पाते हैं।
1 सप्ताह में 125 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराबगर्मी की वजह से पिछले एक सप्ताह में करीब 125 ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं। स्थिति यह है कि 4000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाने की जरूरत है। लेसा सूत्रों का कहना है प्रतिदिन करीब 18 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर खराब होते हैं। इसमें 100 केवी से नीचे के ट्रांसफार्मर सबसे ज्यादा खराब होते हैं। पिछले दिनों मोहनलालगंज के 60 गांव की करीब एक लाख आबादी को तीन दिन तक विभागीय लापरवाही के कारण बिजली नहीं मिल पाई थी।
जबकि लेसा में मौजूदा समय ट्रांसफार्मर की संख्या 40 हजार तक पहुंच गई है। 1500 से ज्यादा शिकायत आती हैपावर कॉर्पोरेशन और ऊर्जा मंत्री के सभी दावों के बाद भी लखनऊ में बिजली व्यवस्था बेपटरी है। शहर में प्रतिदिन करीब 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहता है। जबकि कटौती को लेकर कॉल सेंटर के 1912 नंबर पर लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 से ज्यादा फोन आ रहे हैं। यह भी पढ़ें लखनऊ में 3 दिन बंद रहेगी सब्जी मंडी:बिजली कनेक्शन को लेकर बढ़ा विवाद, गर्मी और उमस के कारण मजूदर घर लौटे