जिन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब है,उन शहरों में पेड़ों के काटने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएं, सभी विद्यार्थियों को हाईस्कूल से स्नातक स्तर तक कम से कम पांच पौधे लगाने की अनिवार्यता की जाएं।
लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज सहयोग विकास समिति और सिद्धार्थ समता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा नगर के सेक्टर 12 में स्थित बुद्ध बिहार पार्क, सुभाष चंद्र बोस पार्क ,शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क में वृहद पौधारोपण किया गया, इस अवसर पर पीपल, अशोक,जामुन,आम, आंवला, कचनार,गुलाचीन, गुड़हल, अमलतास, गुलमोहर आदि के 51पौधे लगाएं गये, मुख्य अतिथि के रूप लखनऊ के लोकपाल आर आर जैसवार मौजूद रहे।सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार, इंदिरा नगर आवासीय समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, अध्यक्ष हेमंत मौर्या, संरक्षक सुरेन्द्र सैनी, नितिन चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र , सीमा तोमर, बिंदेश्वरी सैनी,उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सुनील रावत,एस आर गौतम, मनोज गुप्ता, राजकुमार, राजेन्द्र कुमार ,आर्नव गुप्ता आदि सम्मानित सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।अध्यक्ष धीरज गिहार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार है, इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती,धरा को बचाने के लिए समर्पित होकर सभी को पौधारोपण करना चाहिए, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले और गर्मी से राहत मिलेगी।