लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर में स्थिति गोमती बैराज सहित शहर के अन्य बड़े व छोटे नालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
सर्वप्रथम गोमती बैराज का निरीक्षण किया गया।जिसमें गोमती के जलस्तर को लेके सिंचाई विभाग को निर्देश दिए।
इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा फैजुल्लागंज में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को मिसिंग लिंक के कार्य को ३ दिवस के अंदर पूर्ण कराए जाने तथा , हाई टेंशन लाइन एवं ट्रांसफार्मर शिफ्ट किए जाने हेतु अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित करने के साथ साथ नाले का काम अति शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए.
तदक्रम में जोन 8 स्थित खजाना मार्केट पर किल मोहम्मदी नाले का निरीक्षण किया गया।जिसके तहत तीन अलग अलग स्थानों पर निरीक्षण कर नियमित साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए। इसके अतिरिक्त खजाना मार्केट के पास, सेक्टर एम में रेलवे अंडर पास के आस पास एवं किला मोहंम्मदी शाहीदपथ अंडर पास इत्यादि जगजों पर साफ सफाई एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर निर्देश दिए गए।
उक्त निरीक्षण में जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त के अतिरिक्त अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जलनिगम की टीम,सिंचाई विभाग की टीम सहित समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।