पचपदरा : (मानवी मीडिया) पचपदरा थाना पुलिस ने घड़ोई नाडी गांव की ढाणी में दबिश देकर टोपीदार बंदूकें बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। सर्च के दौरान वहां से तीन हस्तनिर्मित टोपीदार बंदूक के अलावा छर्रे, बारूद, पीतल की टोपियां, बंदूक की नाल के साथ हथियार बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले औजारों बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टोपीदार बंदूके बनाकर बेची भी है। पचपदरा पुलिस को सूचना मिली कि जानियाना ग्राम पंचायत के घड़ोई नाडी गांव की ढाणी में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चल रहा है। थानाधिकारी अमराराम खोखर ने जाप्ते के साथ रहवासी ढाणी पर दबिश दी। पुलिस को टोपीदार बंदूकों के अलावा बड़ी मात्रा में बंदूकें बनाने की सामग्री से पुलिस भी चौंक गई। मौके से पुलिस ने आरोपी पपूराम पुत्र डूंगराराम भील निवासी घड़ोई नाडी, जानियाना को गिरफ्तार किया है। ढाणी में सर्च के दौरान हस्तनिर्मित तीन टोपीदार बंदूकें, बारूद, 11 छर्रे, पीतल की 180 टोपियां, तीन लोहे की नाल, वैल्डिंग मशीन, लकड़ी के बट, वेल्डिंग सामग्री, इंचीटेप के अलावा हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजारों को बरामद किया गया है।
पचपदरा : (मानवी मीडिया) पचपदरा थाना पुलिस ने घड़ोई नाडी गांव की ढाणी में दबिश देकर टोपीदार बंदूकें बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। सर्च के दौरान वहां से तीन हस्तनिर्मित टोपीदार बंदूक के अलावा छर्रे, बारूद, पीतल की टोपियां, बंदूक की नाल के साथ हथियार बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले औजारों बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टोपीदार बंदूके बनाकर बेची भी है। पचपदरा पुलिस को सूचना मिली कि जानियाना ग्राम पंचायत के घड़ोई नाडी गांव की ढाणी में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चल रहा है। थानाधिकारी अमराराम खोखर ने जाप्ते के साथ रहवासी ढाणी पर दबिश दी। पुलिस को टोपीदार बंदूकों के अलावा बड़ी मात्रा में बंदूकें बनाने की सामग्री से पुलिस भी चौंक गई। मौके से पुलिस ने आरोपी पपूराम पुत्र डूंगराराम भील निवासी घड़ोई नाडी, जानियाना को गिरफ्तार किया है। ढाणी में सर्च के दौरान हस्तनिर्मित तीन टोपीदार बंदूकें, बारूद, 11 छर्रे, पीतल की 180 टोपियां, तीन लोहे की नाल, वैल्डिंग मशीन, लकड़ी के बट, वेल्डिंग सामग्री, इंचीटेप के अलावा हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले औजारों को बरामद किया गया है।