लखनऊ : (मानवी मीडिया) बिजली कटौती के विवाद में बंथरा गांव में ऋतिक पांडेय की हत्या के 7 दिन के बाद भी भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह नहीं पहुंचे हैं। घटना के बाद से अब तक प्रदेश भर से ब्राह्मण संगठन, सामाजिक संगठन और सपा का 19 सदस्यीय डेलिगेशन पहुंचकर हाल जान चुका लेकिन स्थान रविवार को बंथरा थाने पर ब्राह्मण संगठनों ने प्रदर्शन किया और 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी भी पहुंचे और सभी ब्राह्मण नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की। बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सपा पर लगाए आरोप सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह ने सपा के डेलिगेशन के एक दिन पहले X पोस्ट पर बयान जारी करते हुए विपक्ष और अखिलेश यादव पर राजनीति करने को आरोप लगाया लेकिन पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे, न ही बीजेपी का कोई नेता ही गांव पहुंचा। मृतक ऋतिक पांडेय के पिता का कहना है कि वारदात के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। वे लोग दबंग है और उनके पास करोड़ों रुपए हैं। सभी नामजद गिरफ्तार तो हो गए हैं लेकिन उनके साथ के अन्य जो लोग फरार हैं।ऋतिक पांडेय हत्याकांड पर क्या बोले अधिकारीDCP साउथ तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि PAC मौके पर तैनात है। सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। लापरवाही में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे की विवेचना जारी है। जो अज्ञात लोग फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है। कैसे हुई ऋतिक पांडेय की हत्या ऋतिक पांडेय के पिता बब्बन पांडेय ने बताया कि 21 जुलाई की रात बेटे ने बिजली न आने की शिकायत की। इसके बाद गांव के अवनीश, हिमांशु सिंह, प्रियांशु, प्रत्युष, शनि सिंह समेत 20 से ज्यादा लोग पहुंचे और बेटे पर लाठी-डंडे से बेटे पर हमला कर दिया। पिटाई के दौरान बेटे का बहुत सारा खून बह गया था।
उन्होंने धमकी दी कि हम लोग ठाकुर हैं, हमसे नहीं लड़ पाओगे। हमारे पास इतना पैसा है कि सबको खरीद लेंगे। कुछ नहीं कर पाओगे। उनकी बात सुनकर परिवार वाले डर गए। पिता ने कहा कि हमने अगली सुबह समझौता करने का मन बना लिया था, लेकिन जब हम बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें लखनऊ में ब्राह्मण नेताओं का थाने पर हंगामा:कहा- ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो, नहीं तो जनेऊ तोड़कर गोमती नदी में कूद जाएंगे
लखनऊ में ऋतिक पांडेय हत्याकांड को लेकर के बंथरा थाना परिसर का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। सुबह साढ़े नौ बजे से ब्राह्मण संगठन के नेता और स्थानीय लोग थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।। इनका कहना है कि ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो, नहीं तो जनेऊ उतारकर गोमती नदी में कूद जाएंगे।
लखनऊ में ऋतिक पांडेय हत्याकांड को लेकर के बंथरा थाना परिसर का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। सुबह साढ़े नौ बजे से ब्राह्मण संगठन के नेता और स्थानीय लोग थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।। इनका कहना है कि ऋतिक पांडेय के हत्यारों को सजा दो, नहीं तो जनेऊ उतारकर गोमती नदी में कूद जाएंगे।
यह भी पढ़ें भाजपा विधायक बोले..काठ की हांडी कितनी बार चढ़ेगी:विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा, सपा सुशासन का पाठ पढ़ा रही है, उनकी सुशासन के विषय में फीस माफ़ थी सरोजनी नगर क्षेत्र में हुई ऋतिक पांडेय की हत्या पर समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने योगी सरकार और स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह पर हमला बोला है। सपा ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम और विधायक राजेश्वर सिंह पर जातिवाद का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने भी रविवार को एक्स पर पोस्ट कर सपा पर पलटवार किया।