75 पेड़ों ने रोका अरबों की लागत से बना फ्लाईओवर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

75 पेड़ों ने रोका अरबों की लागत से बना फ्लाईओवर


दिल्ली : (
मानवी मीडियाइंसानों के वजूद के लिए पेड़ बहुत जरूरी है लेकिन कभी-कभी इन पेड़ों की वजह से महत्वपूर्ण योजनाएं भी रुक जाती है. दिल्ली में भी ऐसा ही कुछ देखने में आया है. जहां 372 करोड़ की लागत से एक फ्लाईओवर बनकर तैयार है लेकिन, बीच सड़क पर मौजूद पेड़ों की वजह से ये शुरू नहीं हो पा रहा है. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए 6 लेन का 1.4 किलोमीटर लंबा आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर बनाया गया है. 

फ्लाईओवर का काम 95% से ज़्यादा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद फ्लाईओवर को आम लोगों के नहीं खोला जा रहा है. इसमें कुछ अलग तरह की अड़चनें सामने आ रही हैं. ऐसा नहीं है कि फ्लाईओवर चालू ना होने के पीछे अधूरा निर्माण है बल्कि फ्लाईओवर के बीचों बीच खड़े ये पेड़ फ्लाईओवर के चालू होने में बांधा बने हुए हैं. 372 करोड़ की लागत से आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच 6 लेन के फ्लाईओवर के बीच कई पेड़ बीच रास्ते पर तन कर खड़े हैं. 

इस फ्लाईओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया है. पीडब्ल्यूडी ने फ्लाईओवर के लिए फंड तो दे दिया लेकिन बीच में आ रहे इन पेड़ों को यहां से हटाकर कहीं और ट्रांसप्लांट कराने के लिए वन विभाग से परमिशन नहीं ले पाया. यही वजह है कि तकरीबन पूरा बनकर तैयार हो चुके फ्लाईओवर का उद्घाटन नहीं हो पा रहा है.

Post Top Ad