सहकारिता विभाग को 7 लाख वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य आवंटित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

सहकारिता विभाग को 7 लाख वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य आवंटित


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया
सहकारिता राज्य मंत्री जे0पी0एस0 राठौर ने आज उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक के सभागार में वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत सहकारिता विभाग को 07.60 लाख वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा तैयार की जा रही रणनीति की वीडियो कॉन्फ्रिन्सिंग के माध्यम से गहन समिक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ”एक पेड़ माँ के नाम” लगाने का आवाह्न किया हैं प्रदेश के मुख्य मंत्री ने इसी क्रम मे पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं जन अभियान-2024 का संकल्प लिया है। 

इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश के समस्त विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवटिंत किया गया है। उन्होंने कहा है कि बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सहकारिता विभाग के अधिकारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें इसमे जन-प्रतिनिधियों की भी सहभागिता भी सुनिश्चित करें। साथ ही रोपित पौधों को बचाने के लिए जन-जागरूकता भी उत्पन्न्ा करें।

सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधारोपड़ की सम्पूर्ण तैयारी 19 जुलाई से पूर्व पूर्ण कर ले। इसके लिए व्यवस्थित योजना बनाये। जिले मे तैनात सभी अधिकारी जिला वन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर के उनसे पौधे प्राप्त कर लिये जाये। जहाँ पेड़ लगाने है वहाँ पेड़ पहुँचा दिये जाये, गोबर व खाद की व्यवस्था कर, गड्डे की खुदाई समय से कर ली जाये। सहकारी समितियों के संचालक गाँव मे पौधे लगाये। टी गॉर्ड की व्यवस्था करले जिससे पौधों को संरक्षित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सहकारिता अन्दोलन को बढ़ाने मे वृक्षारोपड़ की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

सहकारिता वाटिका भी बनाये, इससे जमीन सुरक्षित रहंेगी।  इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बैंक परिसर में चंदन का पौधा रोपित किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता  राजेश कुमार सिंह ने भी एक-एक पौधा रोपित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक  जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता  राजेश कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0  संजय कुमार, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक आर0के0 कुलश्रेष्ठ, अपर प्रबन्ध निदेशक कॉपरेटिव बैंेक  सतीश चंद्र मिश्र, मुख्य महा प्रबन्धक धीरज चंद्रा तथा प्रदेश के सभी मण्डलों एवं जनपदों के सहकारी समितियों के अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Post Top Ad