लापता पिता की तलाश में बेटी ने रखा 50 हजार का इनाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2024

लापता पिता की तलाश में बेटी ने रखा 50 हजार का इनाम


प्रयागराज : (
मानवी मीडियापिछले 6 महीने से अपने लापता विमल तिवारी की तलाश तो पुलिस करने से रही, लेकिन पिता की तलाश कर रही बेटी ने अभी भी हार नही मानी है। बेटी श्रेया ने अपने पिता की तलाश के लिए 50 हजार का इनाम भी रख दिया है। बेटी ने खोजने वाले को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला लिया है। मालूम हो कि लोकसेवा आयोग चौराहे के पास एक अपार्टमेंट में रहने वाले मिमल तिवारी एलआईसी में अधिकारी है। वह बीते 19 जनवरी से लापता है। पत्नी चेतना के मुताबिक 19 जनवरी की शाम उनके पति के मोबाइल पर उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी धर्मेंद्र निषाद ने कई बार फोन किया।

इसके बाद वह घर से यह कहकर निकले कि धर्मेंद्र का फोन है, मिलकर आता हूं। जब विमल घर नहीं लौटे तो घरवाले परेशान हो गये और धर्मेंद्र को फोन करना शुरू कर दिया। जिसके बाद धर्मेंद्र और संजय ने बताया कि विमल अभी उनके होटल से घर के लिए निकले है। जबकि वह झूठ बोल रहे थे। इसके बाद से लगातार खोजबीन की जा रही है। 6 महीने बीतने के बाद भी कुछ पता नही चल सका है। पत्नी चेतना ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइंस थाने में 23 जनवरी को केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में धर्मेंद्र निषाद और संजय श्रीवास्तव के करीबियों ने कई बार धमकियां भी दी। पत्नी ने मांग किया है कि इस मामले में जो दोषी है उनका नार्को या ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया जाए

Post Top Ad