हाथरस के सिकंदरा राऊ में धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़, 122 से ज्यादा की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 2, 2024

हाथरस के सिकंदरा राऊ में धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़, 122 से ज्यादा की मौत


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) हाथरस जिले में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सत्संग सुनने आए अनुयायियों में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल है, इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब एक धार्मिक उपदेशक हाथरस के सिकंदरा राऊ शहर में विशेष रूप से लगाए गए तंबू में अपने अनुयायियों को संबोधित कर रहे थे. सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी ने एक बयान में बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पर अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. कई घायलों को भी भर्ती कराया गया है. आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आएगी. धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ एक प्राथमिक कारण है. सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान यह भगदड़ मच गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है तथा अनेक अन्य घायल हो गये हैं. भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है. यूपी सीएम ऑफिस की तरफ से किए गए एक पोस्ट में बताया गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका उचित इलाज कराने और मौके पर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

Post Top Ad