मुजफ्फरनगर में 5 सेकेंड में ऐसी धंसी सड़क - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 7, 2024

मुजफ्फरनगर में 5 सेकेंड में ऐसी धंसी सड़क


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश हुई. अंबेडकरनगर, लखनऊ, पीलीभीत कुशीनगर समेत कई जिलों में बारिश जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं रविवार को यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के चलते कुशीनगर, बिजनौर, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में बाढ़ से फसलें डूब गई हैं. कुशीनगर में बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन जुट गया है. डुगडुगी से गांव खाली कराने की अपील की गई है. वहीं, अंबेडकर नगर में बाढ़ से काफी फसलें जलमग्न हो गईं हैं. वहीं, मुजफ्फरनगर में एक सड़क के धंसने का वीडियो वायरल हो रहा है. लखनऊ में भारी बारिश के चलते विकास नगर पावर हाउस चौराहे के पास अंडरग्राउंड वाटर लाइन में रिसाव होने से रविवार दोपहर को सड़क धंस गई. जिसकी वजह से ही ट्रैफिक बाधित हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ही भारी बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जारी है. अब तक उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 6 जुलाई तक अनुमानित बारिश 134.5 मिलीमीटर के सापेक्ष 155.4 मिली मीटर हो गई है. यह 16 फीसदी ज्यादा है. बीते 24 घंटों में अनुमान से 106% अधिक बारिश हुई है.

Post Top Ad