बिहार में पहली बार बनेंगे 4 एक्सप्रेस-वे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2024

बिहार में पहली बार बनेंगे 4 एक्सप्रेस-वे


बिहार : (मानवी मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने पहले ही बजट में बिहार को कई बड़ी सौगातें दी है. इसमें सबसे अहम राज्य में दो नए एक्सप्रेस वे हैं. पटना-पूर्णिया 300 किमी और गया- बक्सर-भागलपुर 386 किमी के इन दोनों ही एक्सप्रेस वे पर 100-100 किमी के पैच में चालू वित्त वर्ष के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 26000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में दी. बजट भाषण में ऐलान के साथ ही राज्य में पहली बार एक्सप्रेस वे बनने का रास्ता साफ हो गया है. 

इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि दोनों एक्सप्रेस वे राज्य सरकार की आरे से प्रस्तावित एक्सप्रेस वे से पहले ही बन जाएंगे.पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे से पटना, वैशाली, बेगुसराय, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया के लोगों को फायदा होगा. वहीं, बक्सर, गया और भागलपुर को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर के लोगों को फायदा पहुंचेगा. 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के सहयोग से बनी मोदी सरकार ने शपथ ग्रहण में ही बिहार से ललन सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत आठ सांसदों को मंत्री बनाकर साफ कर दिया था कि बिहार पर केंद्र सरकार इस बार फोकस करने वाली है. वहीं अब पहले ही बजट में केंद्र ने बिहार के लिए सौगातों की बरसात कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने अपना बजट भाषण पढ़ते हुए बताया कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी वाया किशनगंज 521 किलोमीटर और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे 719 किलोमीटर की डीपीआर पर पहले से काम चल रहा है.

Post Top Ad