कांवड़ यात्रा के चलते यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2024

कांवड़ यात्रा के चलते यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  कांवड़ यात्रा के बीच यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-देहरादून रेल रूट पर सात अगस्त तक यात्रियों को इस ट्रेनों के निरस्त होने से परेशानी उठानी पड़ेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान लखनऊ से बरेली होते हुए गुजरने वाली 42 ट्रेनों को निरस्त और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 

रोजा यार्ड में रिमॉडलिंग के कारण दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ देहरादून रेल रूट पर सात अगस्त तक परेशानी रहेगी। ब्लॉक के कारण 54 ट्रेनों के प्रभावित होने से बरेली से अलग-अलग दिशाओं को जाने वाले रोजाना 20 हजार से अधिक यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। 

ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट किया गया है। उनमें ज्यादातर बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और उत्तराखंड जाने-आने वाली ट्रेनें हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-मुरादाबाद-हरिद्वार, बरेली-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर सड़क मार्ग पर भारी वाहनों समेत रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। 

इसके चलते बसों में किराये के साथ यात्रा में लगने वाला समय भी बढ़ गया है। साथ ही अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को होगी। सबसे ज्यादा समस्या बरेली-दिल्ली, बरेली-हरिद्वार-देहरादून रूट पर है।

Post Top Ad