मिर्जापुर 3 रिव्यू : बिस्तर से बाहर पावर में दिखा नारी का किरदार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 5, 2024

मिर्जापुर 3 रिव्यू : बिस्तर से बाहर पावर में दिखा नारी का किरदार


मुंबई : (मानवी मीडिया) मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर प्रीमियम हो चुका है। मिर्जापुर के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक अब मौजूदा सीजन का लुत्फ उठा रहे हैं। पहले के मुकाबले यह सीजन बेहतर नजर आ रहा है। उम्मीद के मुताबिक इस बार के सीजन में मारधाड़ वाले सीन कम है, लेकिन कहानी पर अधिक जोर दिया गया है। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में नारियों का किरदार बिस्तर से बाहर निकलकर शक्ति के रूप में देखने को मिल रहा है, जिसकी दर्शक तारीफ भी कर रहे हैं। कालीन भैया के स्क्रीन टाइम की उम्मीद लोगों को ज्यादा थी लेकिन अधिक समय गुड्डू पंडित का किरदार दिखा है। जबकि बाहुबलियों के बीच ड्रग कार्टेल और पूर्वांचल की गद्दी का जलवा इस सीजन में भी बरकरार है।  इस बार मिर्जापुर के ताजा सीजन में बेहतरीन डायलॉग हैं। 

जो पिछले सीजन के मुकाबले टक्कर के हैं। सिनेमैटोग्राफी और तकनीक की बारीकी पर काम किया गया है। सभी किरदारों के साथ कहानी में भरपूर न्याय हुआ है। किसी के भी डायलॉग कमतर नहीं है। पूरे सीजन में कवि सम्मेलन के दौरान की गई तुकबंदियां, सुट्ट्न झा का डांस शो और एक वकील के तौर पर खुद के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाला गुड्डू के पिता का किरदार लंबे समय तक याद किया जाएगा। क्योंकि यही इस सीजन की जान है। कहानी की शुरुआत गुड्डू पंडित की एंट्री से होती है। 

जिसने पहले ही एपिसोड की शुरुआत में यह जाता दिया है कि अब मिर्जापुर पर कालीन भैया नहीं बल्कि गुड्डू पंडित का राज चलेगा। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है गुड्डू पंडित बाकी बाहुबलियों के साथ मिलकर पूर्वांचल की गद्दी पाने की रणनीति बनाते हैं। इस बार के सीजन में बुद्धि और बल के प्रयोग को दिखाया गया है। पिछले सीजन में गुड्डू पंडित ने सिर्फ बल का प्रयोग किया था लेकिन इस सीजन में वह गोलू के साथ मिलकर बुद्धि का प्रयोग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। रति शुक्ला की हत्या गुड्डू ने की थी। ऐसे में रति शंकर का बेटा शरद शुक्ला गुड्डू पंडित से बदला लेना चाहता है और वह सभी बाहुबलियों को गुड्डू पंडित के खिलाफ भड़काता है, ताकि गुड्डू को पूर्वांचल की गद्दी ना मिले और गुड्डू का सफाया किया जा सके।

Post Top Ad