उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) स्वास्थ्य सेवाओं को उत्तम बनाने के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालयों व संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इसकी योजना की शुरूआत राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू) से होगी। केजीएमयू परिसर में ही 9.62 एकड़ क्षेत्र में 315 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक सर्जरी विभाग की सात मंजिला नई बिल्डिंग बनाई जाएगी।
इस भवन में पार्किंग के लिए 2 मंजिला अंडर ग्राउंड बेसमेंट तैयार किया जाएगा। इसके साथ बिल्डिंग में एडवांस रोबोटिक सर्जरी सिस्टम, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, 10 ओटी, एक हाइब्रिड ओटी व 12 बेडेड आईसीयू, मॉर्चरी व ऑडिटोरियम समेत अन्य सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी। सर्जरी विभाग ने निर्माण व विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निजी ऐजेंसी चयन को लेकर आवेदन भी मांगे गए हैं। निर्माण व विकास कार्यों को टर्न-की बेसिस पर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में किया जाएगा। दो साल में तैयार होने वाली नई बिल्डिंग को अगले 100 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से निर्मित व विकसित किया जाएगा।