लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमंत धाम को 2 करोड़ रूपये की लागत से और विकसित किया जाएगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2024

लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमंत धाम को 2 करोड़ रूपये की लागत से और विकसित किया जाएगा


लखनऊ : (मानवी मीडिया गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन हनुमंत धाम मंदिर में श्रद्धालुआंे एवं आगन्तुकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग 02 करोड़ रूपये की परियोजनायें तैयार की है। इस धनराशि से मंदिर परिसर में आगन्तुकों को बुनियादी सुविधायें सुलभ कराई जायेगी। हनुमंत धाम एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर है जो लखनऊ के धार्मिक स्थलों में अपनी अलग पहचान रखता है। 

इस धाम में विभिन्न अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। यह जानकारी आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के गोमती नदी के तट स्थित हनुमंत धाम पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। हनुमंत धाम प्राचीन और भव्य मंदिर है। इस मंदिर का अपना अलग महत्व है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 

जो यहां पूजा-अर्चना करने के बाद नजदीक स्थित बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगह भ्रमण करने हैं। उन्होंने बताया कि यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रस्ताव के मुताबिक बैठने के लिए बेंच व अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। 

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए मौजूदा सुविधाओं में और वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण और पर्यटन सुविधा बेहतर करने का कार्य कराया जा रहा है।

Post Top Ad