इस बैंक में बड़ा घोटाला, हैक कर उड़ाए 16 करोड़ 83 लाख रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 15, 2024

इस बैंक में बड़ा घोटाला, हैक कर उड़ाए 16 करोड़ 83 लाख रुपए


नोएडा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर- 62 स्थित नैनीताल बैंक से 16 करोड़ 83 लाख रुपये की साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। अपराधियों ने बैंक के RTGS हैक करके करीब 84 बार में 16 करोड़ 83 लाख 261 रुपये की ठगी की है। कई दिनों तक बैंक द्वारा बैलेंस शीट में सही डाटा का मिलान न होने के बाद इसे चेक किया गया, जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ।

इसको लेकर बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने के साथ ही सर्ट- इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) और अन्य बड़ी एजेंसियों से मामले की शिकायत की है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक में आईटी मैनेजर हैं।

उन्होंने बताया कि उनके बैंक में 17 जून को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर पाया गया। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनैंशिल मैसेजिंग सिस्टम (एसएफएमएस) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) में लेनदेन की जांच किया।

इस दौरान पाया गया कि सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) और स्ट्रक्चर्ड फाइनैंशयल मैसेजिंग सिस्टम (एसएफएमएस) में कुछ खामियां हैं। इसके बाद 18 जून को आरबीआई बैलेंस सीट में 2,19,23,050 का अंतर पाया गया। जांच में आरबीआई प्रणाली में 16,95,33,221.11 बैंक सीबीएस के साथ-साथ एसएफएमएस में नहीं दिख रहे थे। इस दौरान पता चला कि बैंक से 84 बार लेनदेन धोखाधड़ी के जरिए हुए हैं।

Post Top Ad