अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं पर हीरो तो है ना’… प्रधानमंत्री मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 2, 2024

अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं पर हीरो तो है ना’… प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था। जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा और तीसरी बार भी हमें चुना। पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कई किस्से सुनाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने ‘शोले’ फ़िल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

उसमें एक मौसी जी थीं…

अरे मौसी, तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना।

अरे मौसी, 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं, लेकिन हीरो तो है न।

अरे मौसी, पार्टी की लुटिया ही तो डुबोई है, लेकिन पार्टी तो अभी भी सांसें ले रही है।

शोले फिल्म से जुड़ा यह डायलॉग राहुल गांधी और INDI गठबंधन पर एकदम फिट बैठता है।

मोदी ने कहा मुझे एक किस्सा याद आ रहा है… 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने मार्क्स आए हैं। लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौसला बढ़ाते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

मोदी ने कहा बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही बालक बुद्धि में व्यवहार का कोई ठिकाना होता है।

जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में किसी के भी गले पड़ जाते हैं।

ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है, तो सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं।

इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है।

इसलिए आज देश इनसे कह रहा है – तुमसे न हो पाएगा।

Post Top Ad