लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी एनबीडब्लू से सम्बन्धित 03 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।दिनांक- 18/07/2024कार्यवाही-थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा० न्यायलय में पेश किया जा रहा है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण -आज दिनांक 18/07/2024 को व030नि0 दिनेश चन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 198 आलोक कुमार पान्डेय के देखभाल क्षेत्र चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वांछित वारण्टी में मामूर होकर मा०न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय जनपद लखनऊ से जारी एन०बी०डब्लू से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। वो सभी इस समय अपने घर के पास मौजूद है उक्त सूचना पर व०3०नि० मय हमराह कर्मचारीगण के पहुंचे तो अभियुक्तगण (1) नन्हे लाल पुत्र स्व० लल्लू उम्र 58 वर्ष (2) अमित कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल उम्र 34 वर्ष (3) सचिन कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम सैरपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊअपने घर पास मौजूद मिले जिनको माननीय न्यायालय से जारी एन०बी०डब्लू वाद संख्या 3013/22 मु0अ0सं0 1288/18 धारा 147/148/341/186 भादवि थाना मडियांव लखनऊ ता०पेशी0 03/09/2024 सम्बन्धित मा०न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय जनपद लखनऊ से अवगत कराते हुये नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः (1) नन्हे लाल पुत्र स्व० लल्लू उम्र 58 वर्ष (2) अमित कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल उम्र 34 वर्ष (3) सचिन कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम सैरपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊ बताया नाम पता तस्दीक कर अभियुक्तगण कोमाननीय सर्वोच्च न्यायालय/मानवाधिकार आयोग के आदेशो-निर्देशों का पालन करते हुए कारण गिरफ़्तारी बताते हुए समय करीब 14.20 बजे लिया गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्तों का विवरण / नाम पता व्यवसाय -
(1) नन्हे लाल पुत्र स्व० लल्लू निवासी ग्राम सैरपुर थाना सैरपुर लखनऊ उम्र 58 वर्ष (सब्जी की दुकान)
(2) अमित कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम सैरपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊ उम्र 34 वर्ष (सब्जी की दुकान) (3) सचिन कुमार रावत पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम सैरपुर थाना सैरपुर जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष (सब्जी की दुकान)
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 1288/2018 धारा 147/148/341/186 भादविथाना मडियांव लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
(1) व0उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र यादव
(2) हे0का0 आलोक कुमार पान्डेय