लखनऊ (मानवी मीडिया)अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, लगभग 20.5 कि0ग्रा0 चरस (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़) बरामद।
दिनाकः 19-07-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 20.5 किलोग्राम चरस (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. मो0 शाहिद पुत्र मो0 शकील उम्र लगभग 40 निवासी म0न0-13 मुहल्ला हिटौरा, शान्तिनगर, नेपाल-मूल निवासी खुदानगर, थाना मोतिहारी, बिहार ।
2. मो0 अब्दुल पुत्र स्व0 रहीम निवासी नारायण गण वार्ड नं0-4 चितवन टांडी, जिला चितवन, नेपाल ।
बरामदगी:-
1-20.5 किलोग्राम चरस (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़)
2- एक अदद मोबाइल कीपैड।
3-नकद 2125/-रूपये।
4-02 अदद सिम भारतीय व 01 अदद सिम नेपाल राष्ट्र
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
स्थान-रिगं रोड पर कुबेरपुर की तरफ चढ़ने वाले रोड पर थाना क्षेत्र थाना ताजगंज, कमिष्नरेट आगरा। दिनांक 19-07-2024, समय-करीब 19.36 बजे
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री राकेष, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 19-07-2024 को एस0टी0एफ0 की एक टीम कमिष्नरेट आगरा में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणषील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य जो काफी दिनों से नेपाल से अवैध चरस भारी मात्रा में आगरा व उसके आस-पास के क्षेत्रों मेें सप्लाई करते हैं। उक्त गिरोह दो सदस्य नेपाल राष्ट्र से अवैध रूप से नदी के रास्ते बार्डर पार कर यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुये किसी वाहन द्वारा आगरा आने वाले है। इस सूचना पर निरीक्षक यतीन्द्र षर्मा एसआई लाल सिंह, हे0का0 विमल कुमार, हे0का0 बल्देव सिंह, हे0का0 अंकित गुप्ता, का0 प्रदीप चौधरी, का0 हरपाल सिंह आरक्षी चालक बृजकिषौर एसटीएफ आगरा की टीम स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर आवष्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त गैंग के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि एक महिला नेपाल की है, जिसका नाम बबिता देवी पत्नी सन्तोष पटेल निवासी आर्दषनगर वीरगंज, नेपाल पोखर के पास वीरगंज, नेपाल है, उससे हमने पचास हजार रूपये के हिसाब से चरस खरीद कर जनपद रक्सौल, बिहार मंे एक नदी है, उससे पार करके घी के डब्बे में अवैध रूप से लाते हैं। इस चरस को आगरा उ0प्र0 निवासी राजू नाम पता अज्ञात को एक लाख पचास हजार रूपये कि0ग्रा0 के हिसाब से बेचते हैं। इससे पहले भी करीब डेढ़ माह पूर्व दस किलो चरस मे राजू को दे चुका हूॅ। यह मेरा दूसरा चक्कर है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ताजगंज, कमिश्नरेट आगरा में मु0अ0स0 0457/2024 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 66 सी व 66 डी आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।