एक बार फिर UAPA कानून पर भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 15, 2024

एक बार फिर UAPA कानून पर भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी


हैदराबाद : (
मानवी मीडिया) सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक UAPA कानून को लेकर फिर से भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल अरुंधति रॉय और कश्मीर के एक पूर्व प्रोफेसर शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। 14 साल पुराने इस मामले पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस कानून पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बाबत एक पोस्ट भी शेयर किया है असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट लिखकर कहा, "यूएपीए का कानून आज फिर से चर्चा में है। यह एक इंतिहाई बेरहम कानून है, जिसकी वजह से न जाने कितने हजार मुसलमान, दलित और आदिवासी नौजवानों को जेल में बंद करके उनकी जिंदगियां बर्बाद कर दी गई। यह कानून एक 85 वर्षीय स्टैन स्वामी की मौत का कारण बना।" यूएपीए कानून को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, इस कानून को कांग्रेस सरकार ने साल 2008 और 2012 में और भी सख्त बनाया था। 


Post Top Ad