फिर लौटी बहार, Sensex पहली बार 77000 के पार; निफ्टी ने भी लगाई छलांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

फिर लौटी बहार, Sensex पहली बार 77000 के पार; निफ्टी ने भी लगाई छलांग


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : देश में एनडीए की सरकार आ चुकी है और पीएम मोदी ने लगाातर तीसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। सोमवार को शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया। ये 77,017 के लेवल पर खुला।

 वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की छलांग लगा दी। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 76,693.41 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

शेयर बाजार में बीते शुक्रवार की तेजी जारी रही और Sensex 77,017 के स्तर पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है। मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ करीब 2196 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर ओपन हुए, जबकि 452 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। वहीं 148 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज नजर नहीं आया।

Post Top Ad