अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार बनाए गए NSA - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 13, 2024

अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार बनाए गए NSA


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाभारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत अधिकारी अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है और डॉ पी. के. मिश्रा को दोबारा प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति को गुरुवार को मंजूरी दे दी। समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों अमित खरे और तरूण कपूर को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

केन्द्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आज बताया कि डोभाल और डॉ. मिश्रा की नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल या अगले आदेश जो भी पहले हो तब तक रहेगी। दोनों अधिकारियों को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। दोनों अधिकारियों की नियुक्ति की सेवा शर्तों के बारे में अलग से अधिसूचना जारी की जायेगी। खरे और कपूर की नियुक्ति दो वर्ष के लिए होगी और उन्हें केन्द्र सरकार के सचिव के समकक्ष रखा गया है। 

Post Top Ad