बिहार में NDA सरकार ने की जिला ‘प्रभारी मंत्रियों’ की सूची जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 12, 2024

बिहार में NDA सरकार ने की जिला ‘प्रभारी मंत्रियों’ की सूची जारी


पटना : (मानवी मीडिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को विभिन्न जिलों का 'प्रभारी मंत्री' नियुक्त किया। बिहार सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः पटना और मुजफ्फरपुर जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सिन्हा भोजपुर जिले के भी प्रभारी मंत्री होंगे। मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया और नालंदा जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव वैशाली जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। आदेश के अनुसार, मंत्री प्रेम कुमार को नवादा, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद और सुमित कुमार सिंह को सारण का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि रेणु देवी को सीवान का जिम्मा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मंत्री मंगल पांडेय दरभंगा और बेगूसराय, नीरज कुमार सिंह कटिहार और अशोक चौधरी सीतामढ़ी तथा जहानाबाद के प्रभारी मंत्री होंगे। मंत्री लेशी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को सुपौल, नीतीश मिश्रा को अररिया और गया, नितिन नवीन को बक्सर और कैमूर तथा दिलीप कुमार जायसवाल को सहरसा का प्रभारी मंत्री बनाया गय है। मंत्री महेश्वर हजारी खगड़िया, शीला कुमारी शेखपुरा और लखीसराय तथा सुनील कुमार पूर्वी चंपारण, जनक राम पश्चिमी चंपारण, हरि सहनी अरवल और कृष्णनंदन पासवान गोपालगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे। मंत्री जयंत राज को रोहतास, जामा खान को किशनगंज और शिवहर, रत्नेश सदा को जमुई, केदार प्रसाद गुप्ता को मुंगेर, सुरेन्द्र मेहता को बांका तथा संतोष कुमार सिंह को भागलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

Post Top Ad