लखनऊ(मानवी मीडिया)- लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र में दी गई गारंटी को लेकर कांग्रेस का सिर चकरा गया है। क्योंकि कांग्रेस ने गारंटी कार्ड जारी कर महिलाओं को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। जिसकों लेकर अब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर पहुंच गईं है।
महिलाओं का आरोप था कि कांग्रेस मुख्यालय के भीतर उनका जाने नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गारंटी कार्ड जारी कर एक लाख रुपए देने का वादा किया था, जिसको लेने वह लोग आए हैं। । गेट पर मौजूद लोगों ने कहा अभी उनके कार्ड उपलब्ध नहीं है। वहीं, इस बारे में को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले गारंटी कार्ड जारी किया था, जिसमें सरकार बनने के बाद एक लाख देने की बात कही गई थी। चुनाव से पहले बड़ी संख्या में यह कार्ड लोगों को बांटे भी गए थे। आज सुबह जब महिलाएं आई तो कार्यालय कर्मचारी ने कुछ महिलाओं को रखे कार्ड वितरण भी किया, मगर अभी इस पर आगे फैसला किया जाएगा। कुल मिलाकर कांग्रेस की घोषणा के बाद जब से परिणाम आए हैं। लोगों में गारंटी कार्ड को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। अब कांग्रेस के सामने भी मुश्किल है कि सरकार तो बन नहीं रही है, ऐसे में चुनाव से पहले लोगों को कैसे समझाया जाए।