नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) : इंडियन आर्मी और एयर फोर्स की ताकत बढ़ने वाली है. रक्षा मंत्रालय ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 156 हल्के लड़ाकू विमान का ऑर्डर दिया है. इन 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में से 90 हेलीकॉप्टर थल सेना के लिए और 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना को दिये जाएंगे सेना के लिए 90 और भारतीय वायुसेना के लिए 66 नए हेलीकॉप्टरों की अनुमानित लागत 45,000 करोड़ है. इससे भारत की ‘मेक इन इंडिया’ की मुहिम को और बढ़ावा मिलेगा मालूम हो कि इससे पहले इसी साल रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए की खरीद के लिए टेंडर जारी किया था.
इन विमानों का निर्माण भी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा भारतीय वायुसेना के लिए किया जाएगा. कुल 97 हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद की जानी है. इसकी अनुमानित लागत लगभग 67 हजार करोड़ रुपये थी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तेजस एमके 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी वहीं प्रचंड हेलीकॉप्टरों की बात करें तो इन्हें पाकिस्तान और चीन से लगी भारतीय सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि प्रचंड हेलीकॉप्टर्स के शामिल होने से थल सेना और वायु सेना को और अधिक बल मिलेगा. फिलहाल सेना के पास ऐसे केवल 15 हेलिकॉप्टर्स हैं. इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना और पांच थल सेना के पास हैं.