गाजीपुर में CMO ऑफ‍िस का स्‍टेनो रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्‍वत लेटे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

गाजीपुर में CMO ऑफ‍िस का स्‍टेनो रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्‍वत लेटे


गाजीपुर : (मानवी मीडिया) एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस के स्टेनो को 40 हजार रुपये रिश्‍वत लेने पर अरेस्ट किया है। स्टेनो अनिल चौबे को गुरुवार को रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम के लोगों ने अनिल चौबे से कड़ाई के साथ पूछताछ की। इसके बाद टीम उसे लेकर शहर कोतवाली में ले गई। वहां कागजी कार्रवाई पूरी कर चौबे को जेल भेज दिया गया।विजय विक्रम नाम का एक व्यक्ति किसी फाइल को सीएमओ विभाग से पास कराने के सम्बंध में ऑफिस का चक्कर लगा रहा था। कई महीनों तक दौड़ने के बाद भी उसकी फाइल नहीं पास हुई। जब उसका काम नहीं हुआ तब उसने सीएमओ ऑफिस के स्टेनो अनिल चौबे से संपर्क बनाया। बताया जाता है कि अनिल चौबे ने काम करने के एवज में विजय विक्रम से 40 हजार रिश्‍वत की डिमांड रखी। 

इसके बाद सिंह ने इस सम्बंध में एंटी करप्शन, वाराणसी के दफ्तर में इस बाबत शिकायत की मामला संज्ञान में आने के बाद टीम के लोग इस केस में एक्टिव हुए। शिकायत करने वाला जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव का साला बताया जा है। टीम के लोगों ने इस मामले में सक्रियता दिखाई। तयशुदा समय पर पीजी कॉलेज के पास से टीम के लोगों ने स्टेनो को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। उसके पास से टीम के लोगों ने घूस के 40 हजार रुपये भी जब्त कर लिए। टीम ने आरोपी के साथ कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पकड़े गए स्टेनो को एंटी करप्शन की टीम शहर कोतवाली लेकर आई। वहां कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Post Top Ad