हरियाणा : (मानवी मीडिया) पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने आखिरकार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनकी बेटी ऋुति भी मां के साथ बीजेपी में शामिल हुईं। इसी के साथ बीजेपी में हरियाणा के तीन लाल परिवारों का आगमन पूरा हो गया है। यह महज संयोग है कि एक वक्त पर राज्य में एक दूसरे धुर विरोधी रहे तीनों परिवार अब एक साथ बीजेपी से राजनीति करेंगे। पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्वोई पहले बीजेपी में हैं, जबकि हरियाणा के सीएम और देश के उप प्रधानमंत्री रहे देवीलाल के बेटे रंजीत चौटाला लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे।
पार्टी ने उन्हें हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया था, हालांकि वे चुनाव हार गए थे। कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को जीत मिली थी। किरण चौधरी लोकसभा चुनावों में भिवानी महेंद्रगढ़ से कांग्रेस नेता राव दान सिंह को टिकट दिए जाने से नाराज थीं। इसी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाली तोशाम सीट से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी की नाराजगी भी झलकी थी। लोकसभा चुनाव नतीजों में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राव दान सिंह चुनाव हार गए थे।