महिला ने एकसाथ सिर पर रख लिए दो-दो सिलेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 22, 2024

महिला ने एकसाथ सिर पर रख लिए दो-दो सिलेंड


हरियाणा : (
मानवी मीडिया) एक महिला का साड़ी में डांस करते हुए अपने सिर पर दो गैस सिलेंडर और तांबे के बर्तन को बैलेंस करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @_neetu_5650 द्वारा शेयर किया गया था, और इसे 67 हजार से अधिक लाइक और ढेरों कमेंट मिले हैं. "मिसेज नीतू" नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर महिला खुद के बारे में बताते हुए कहती है कि वह अपने सिर पर अलग-अलग चीजों को बैलेंस करने के लिए जानी जाती है. वह इसके लिए हरियाणा में "नंबर वन" होने का दावा करती है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर कई गैस सिलेंडर, पानी की टंकियां, स्टील के गिलास के ऊपर तांबे के पानी के बर्तन को संतुलित करते हुए, हुला हूप घुमाते हुए, एक छोटी स्टील की प्लेट पर खड़े होने के उनके कई वीडियो हैं 

Post Top Ad