उत्तर प्रदेश द्वारा विवेकानंद देशयोग गुरुकुल का उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

उत्तर प्रदेश द्वारा विवेकानंद देशयोग गुरुकुल का उद्घाटन




लखनऊ : (मानवी मीडियाअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग़ाज़ियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम में देशयोग चैरिटेबल ट्रस्ट की बाल-शाखा विवेकानंद देशयोग गुरुकुल का उद्घाटन सुनील कुमार शर्मा, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने गुरुकुल के बच्चों से बात-चीत कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा की गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मा0 कैबिनेट मंत्री ने देशयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए तकनीकी प्रयोगों का अवलोकन किया और इस दिशा में हर तरह की सहायता का भरोसा दिलाया। जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए मंत्री जी ने देशयोग परिवार के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।उन्होंने कहा कि माता पिता अपने सबसे ज़िम्मेदार बच्चे को ही सबसे कठिन कार्य सौंपते है, वैसे ही अभावग्रस्त परिवार के बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ईश्वर ने देशयोग परिवार के सदस्यों को सौंपी है। देशयोग चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर मंत्री जी ने विवेकानंद देशयोग गुरुकुल के बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता-मोज़ा, स्कूल बैग, खेल खिलौने की सामग्री और अन्य ज़रूरी सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर देशयोग परिवार के संरक्षक चौधरी किशनबीर सिरोही साहब ने भी गुरुकुल के बच्चों से निजी रूप से बात-चीत करते हुए उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की और निराकरण करने का आश्वासन दिया। देशयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के योगाचार्य  सुभाष देशयोगी ने विवेकानंद देशयोग गुरुकुल के विजन को बताते हुए कहा कि आज जो एक छोटा सा प्रयास शुरू हुआ है, शीघ्र ही एआई तकनीकी के इस्तेमाल से हम ऐसे ढेर सारे गुरुकुल की शाखाओं को एक स्थान से जोड़ेंगे। टीचर एक जगह पर बैठकर सभी शाखाओ के एक-एक बच्चों का ध्यान रख पायेंगे।

Post Top Ad